कामयाबी कैसे मिलती है

Donate Now Online 80G Reg. No. CIT-III/80G/12/18/2009-10 Dated: 11.01.2010 Under section 80G of the Income Tax Act, 1961 the taxpayer is allowed a deduction for the amount paid by way of donation to the Manav Hit Kalyan Seva Sansthan. Under Section 80G you will get 50% exemption in Income Tax For more details : 9421778588 ( Founder and National President: Kosare Maharaj )

कामयाबी कैसे मिलती है


दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति सफलता हासिल करना चाहता है और सफल बनने के लिए कड़ी मेहनत और कई आदतों में चेंजेस करने पड़ते हैं. कुछ बातों को अपनी लाइफ में अपनाकर हर व्यक्ति कामयाबी यानी की सफलता की ऊचांइयों को छू सकता है।



कामयाबी किसको मिलती है ?

कामयाबी वही इंसान को प्राप्त होती है, जो थोड़े थोड़े प्रयास करते रहता है,थोड़े-थोड़े खतरे उठाते रहता है। किसी बात की परवाह नहीं करता कि लोग क्या कहेंगे, वह अपना काम करते रहते है। ईश्वर को भी अपना साथी बना लेता है,और उसकी शक्ति के सहारे मंजिल तक पहुंचता है।

कामयाब जीवन क्यों जरूरी है ?



इस कामयाब जीवन के प्रारंभ में तो हमें काफी मेहनत करनी पड़ती है,किंतु जब हम कामयाब हो जाते हैं तो यह इनाम के तौर पर हमारे जीवन को खुशियों से सरोबार कर देता है। हम चिंता मुक्त जीवन जी पाते हैं।आर्थिक स्वतंत्रता का आनंद ले पाते हैं। अब हमें पैसों के लिए काम करने की जरूरत नहीं होती, हम अपनी शौक के लिए सिर्फ काम से जुड़े होते हैं।

कामयाब होने के लिए क्या परिवर्तन करना ?

हर रोज 1 घंटे की नींद कम सो कर हम अपने कामयाब जीवन के लिए कम से कम 5 वर्ष तक का समय जीवन में और अधिक जोड़ सकते हैं। हमारी सफलता, हमारे स्वयं की आदत पर निर्भर करती है। जैसे थोड़ा कम सोना, हमारे समय को बढ़ा देता है, थोड़ा कम खाना, हमारी ऊर्जा शक्ति को बढ़ा देता है। थोड़ा कम सोशल मीडिया पर समय बिताना हमारे समय को बढ़ा देता है, जिससे हमें कुछ नया करने की ओर अपना ध्यान दे पाते हैं।



कामयाबी के क्या आभूषण हैं ?



कामयाब इंसान दो चीजों को सदैव अपने साथ रखते हैं,चेहरे की मुस्कुराहट और चुप्पी। उनकी मुस्कुराहट से उनकी हर चुनौती हल हो जाती है,और चुप रहने से हर चुनौती को उन्हे टालने का समय मिल जाता है।

कामयाब व्यक्ति की खास बात क्या है ?

कामयाब व्यक्ति सोचने से ज्यादा करने में विश्वास रखते हैं। वे कुछ भी विचार को तुरंत अमल में लाते हैं और सफलता की और आगे बढ़ते है। वे अपने सपने को सच करने के हर अवसर का प्रयोग कर आगे बढ़ते हैं। कामयाब व्यक्ति की जिंदगी का खास बात यह है की उनके काम करने का तरीका, उनकी तैयारी ,योजना, मेहनत, और लगन होती है। किसी भी काम को अंजाम देने के लिए योजनाबद्ध तरीके से सोच कर वे उसे सफलता की ओर आगे बढ़ाते हैं, सिर्फ सोचते नहीं है। कोई भी कार्य को पूरा कर लेते हैं

ऐसा देखने में आता है,जब हम कामयाब होने लगते हैं, तब हमे हमारे साथी फिर से हमें अपने जैसा बनाने का,नीचे खींचने का अथक प्रयास करते हैं, नहीं तो उन साथियों को भी हमारी जगह पर आना मजबूरी हो जाती है। आगे बढ़ते रहो  कोई कुछ भी बोले तो आप खुद में बदलाव करते रहो,नये दोस्त बनाओ। ऊँचे उठते रहो, खुद में बदलाव लाते रहो। इसी सिद्धांत को कामयाब इंसान अपने जीवन का उसूल बना कर चलते हैं।

Post a Comment

0 Comments