Prerna Dhanvir Kosare Daughter-in-law's 38th birthday

Prerna Dhanvir Kosare Daughter-in-law's 38th birthday: birthday wishes and greetings messages for daughter in law: You are a best mother, best wife and best daughter in law. God give you long life. The way you work hard, may God fulfill your every single dream. It is only the result of our good deeds in our previous birth that we got a daughter-in-law like you. Everyone says that daughter-in-law is like a daughter, but we say that our daughter-in-law is not our daughter but our son.

Prerna Dhanvir Kosare Daughter-in-law's 38th birthday


तुम ईश्वर द्वारा हमें दिए गए बेहतरीन तोहफों में से एक हो। लंबी उम्र पाओ बहू।

हमारे परिवार में तुम्हारी पहचान एक दयालु व बुद्धिमान महिला की है। सदा खुश रहो हमारी बहू।

बहु के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाई संदेश :



       तुम एक बेस्ट मां, बेस्ट पत्नी व बेस्ट बहू हो। ईश्वर तुम्हें दीर्घायु दे। तुम जिस तरह से कड़ी मेहनत करती हो, ईश्वर करे तुम्हारा हर एक सपना पूरा हो यह हमारे पिछले जन्म के अच्छे कर्मों का ही फल होगा, जो हमें तुम जैसी बहू मिली। सब कहते हैं कि बहू बेटी के समान होती है, लेकिन हम कहते हैं कि हमारी बहू बेटी नहीं हमारा बेटा है।


       बेटी के रूप में हमारे घर में जो बहू के रूप में आई, पूरा समस्त कोसारे परिवार मिलकर जन्मदिन की बधाई देते हैं ईश्वर से हम प्रार्थना करते हैं की सदा मिले तुम्हें अपनों का साथ, न हो गमों से कभी तुम्हारा सामना, हर ऊंचाइयों को छु लो तुम बन जाओ इतनी काबिल, इतनी मेहनत करो की हर सफलता हो तुम्हें हासिल। पूरी हो तुम्हारी हर एक मनोकामना। आपके जन्मदिन की हमारे तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं! मेरी स्वीट बहू! प्रेरणा शैलेश कोसारे तुमने जो कुछ भी इस परिवार के लिए किया है, कोई और यह कभी न कर पाता। तुम्हारा दिल से शुक्रिया प्रेरणा

बहु के जन्मदिन पर संदेश :

      जब तुम मुस्कुराती हो, तो सारा घर मुस्कुराता है। हमेशा मुस्कुराती रहना मेरी प्यारी बहू। बहू के रूप में बेटी को पाना हमारे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है। जीती रहो बेटी। तुम एक परफेक्ट बहू थी, परफेक्ट बहू हो और हमेशा रहोगी। भगवान तुम्हें लंबी उम्र दे। एक सुखी परिवार में रहना कैसा होता है, इस बात से तुमने हमें परिचित कराया। मुस्कुराती रहो बहू। हमारे बेटे ने जीवन साथी के रूप में तुम्हें चुनकर पहली बार बुद्धिमानी का कोई काम किया है। हो जाए भूल कभी, तो बड़े प्यार से समझाती है, बहू मेरी कभी डॉक्टर, तो कभी काउंसलर बन जाती है।कभी पत्नी, कभी बहू, तो कभी मां बन जाती हो, मां दुर्गा की तरह तुम भी अनेक रूप अपनाती हो। बाहरी दिखावे और शानो-शौकत से वो परहेज किया करती है,
बहू मेरी सादे जीवन में उच्च विचार रखा करती है।


        कोई भ्रम न रखना कोई सवाल न रखना, बहू जब दिल से तुम्हें अपना माने, तो इस बात का सम्मान रखना। कभी दोस्त, तो कभी बहन वो अपनी ननद को मानती है, हर रिश्ते का मान रखना बहू मेरी जानती है। महिला सशक्तिकरण व महिला शोषण की बस बातें न करो, अपने दिल में बस एक कोना अपने घर की बहू को दे दो। बहू, तुम इतना सशक्त होना, न पति पर, न बेटे पर तुम कभी निर्भर होना।




कार्यालय का पता 👇

नेहा अपार्टमेंट फ्लैट नंबर २०२, दूसरा मजला, उमरेड रोड, रामकृष्ण नगर, नागपुर-४४००३४.

कोसारे महाराज 👉 संस्थापक ( राष्ट्रीय अध्य्क्ष )

मानव हित कल्याण सेवा संस्था नागपुर ( महाराष्ट्र प्रदेश )

भारतीय जनविकास आघाडी ( राजकीय तिसरी आघाडी मुख्य संयोजक )


अधिक जानकारी के लिए फोन संपर्क 📲 ९४२१७७८५८८ / ९४२२१२७२२१

ईमेल 👉 kosaremaharaj@gmail.com

वेबसाइट 👉 https://www.kosaremaharaj.com 




Post a Comment

0 Comments