बहुत सारे विकल्प हैं समाज सेवा करने के : Kosare Maharaj

(1) My Facebook Page          (2) My YouTube Channel        (3) My Twitter Account   (4) Instagram Account

 बहुत सारे विकल्प हैं समाज सेवा करने के

1.  पैसे के द्वारा आसानी से किसी की भी मदद की जा सकती है।

2. सलाह देकर भी हम किसी की आसानी से मदद करके समाज सेवा कर सकते है।

3. किसी चीज का प्रचार करके भी ,जो अच्छी या बुरी हो प्राणी मात्र के लिए।

4. आजकल मोबाइल पर तरह तरह के वीडियो बनाकर के भी समाज सेवा आसानी से होती है।


        समाज सेवा करने के बहुत सारे तरीक़े हैं। मैं उनको आसान या मुश्किल तो नहीं कह


 सकता  क्योंकि कोई भी काम के आसान या मुश्किल होने का निर्धारण करने का कोई

 सार्वजनिक या  सार्वभौमिक सुत्र नहीं  होता। कोई भी काम


किसी को मुश्किल लग सकता है लेकिन दूसरों को नहीं। राजनीति कुछ लोगों के लिए बहुत

 आसान होती है लेकिन

मेरे जैसे आदमी के लिए अत्यधिक मुश्किल है। समाज सेवा करने के लिए आपको क्या करना

 होगा:



1. पूर्वाग्रह को छोड़ना होगा।

2. देशहित सर्वोपरि रखना होगा।

3. कोई अपना पराया नहीं, इसे जीवन मंत्र बनाना होगा।

4. इसके लिए आपको शुरुआत करनी चाहिए साफ सफाई तथा बच्चों के स्वास्थ्य की चेतना

 जगाने से।

5. हम खुद की सुविधा या स्वार्थ के लिए समाज के अन्य लोगों के लिए बाधाएं खड़ी ना करें, तो

 यह भी

एक समाज सेवा ही है।

  • जब भी मौका मिले हेल्प करें चाहे आपकी मदद किसी ने की हो या ना की हो।
  • जब भी मौका मिले पेड़ लगाएं।

बहुत अच्छा प्रश्न है लेकिन पहले समाजसेवा को समझना होगा।


  • कई लोग समाजसेवा का अर्थ मुफ्त कापी किताब खाना कपड़ा बांटना समझते हैं जबकि मुझे

 लगता है कि किसी भी वर्ग को मुफ्त में कोई चीज देना उनको अकर्मण्य बना कर देश पर बोझ

 बढ़ना है। हाँ मजदूर वर्ग की महिलाओं बच्चों यहाँ तक की पुरुषों को शिक्षा देना उन्हें सामान्य

 शिष्टाचार व्यवहार सिखाना गंदी आदतों लतों से दूर रहने की समझाइश देना उसके दुष्परिणाम

 बताना बेहतर समाज सेवा है।

  • इस तरह ट्राफिक सिग्नल पर गलत लेन में खड़े लोगों को आगाह करना पैदल लोगों को सही
  • समय  सड़क पार करना सिखाना भी अपने तरह की समाज सेवा है।
  • लेकिन जो काम वाकई किया जाना चाहिए वह है जेल में बिना अपराध बिना जमानत बंद
  • सैंकड़ों कैदियों को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाना उन्हें कोई हुनर सिखाना ताकि बाहर आकर वे अपना  पेट पाल सकें।

  • किसानों को बीज बैंक जैविक खेती सिखाना गांव में औरतों को हुनर सिखाकर बाजार उपलब्ध  करवाना।


  • विकास की गति में जिस तेजी से पेड़ काटे जा रहे हैं और कांक्रीट सडकों का जाल बिछा है

        ऐसे में सड़क किनारे घने छायादार पेड़ लगाना बहुत बड़ी समाजसेवा है जिसका लाभ न


        सिर्फ आने- जाने वाले लोगों को उस स्थान के आसपास के लोगों को बल्कि कई पीढ़ियों के


        लोगों को मिलेगा। कुल मिलाकर आत्मनिर्भर बनाने के हर काम समाज सेवा हैं लेकिन मुफ्त की आदत

        डालना कतई नहीं।

समाज सेवा करने की कोई सीमा नहीं है । और फिर जब दृढ़ संकल्प , इच्छा , निश्चय एवं साधना

हो तो कुछ भी मुश्किल या आसान नहीं होता है । बहुत सारे विकल्प हैं समाज सेवा करने के ।

स्वयं कीजिए अपने मित्रों को अपने साथ लेकर समाज सेवा शुरू कर दीजिए ।



१ जाईए किसी वृद्ध आश्रम में , वहां कुछ समय बिताईए उन वृद्धों के साथ जिनके अपने हैं ही

 नहीं , या जिनके अपनों ने उन्हें बेसहारा कर आश्रमों में छोड़ रखा है । उनकी कुछ बातें सुनिए

 उनके साथ प्यार भरी बातें कीजिए , जिनके लिए वे तरस जाते हैं ।यह बहुत आसान है केवल

 समय देना होगा ।



२ जाइए किसी अस्पताल के बाहर अनेक लोग मिलेंगे जिन्हें सहारे की जरूरत होगी । उन्हें

 guide कीजिए ।

अनपढ़ लोगों अथवा बुजुर्ग लोगों की सहायता कीजिए ।



३ जाइए झुग्गी-झोपड़ी में जो लोग रहते हैं उनके पास , बच्चों को इकट्ठा कीजिए उन्हें कुछ

 शिष्टाचार , कुछ अच्छी बातें , कुछ शिक्षा का ज्ञान दीजिए । वे साफ सफाई रखें , कूड़ा यहां वहां

 न डालें , शौचालयों का ही प्रयोग करें ।



४ किसी बच्चे को गोद ले लीजिए उसकी शिक्षा का भार अपने ऊपर ले लीजिए ।



५ किसी गांव को गोद ले लीजिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस गांव का विकास कीजिए

 उसकी प्रगति कीजिए ।



६ किसी संस्था में सम्मिलित हो जाइए जो आपकी रुचि के अनुसार काम कर रही हो ।



७ घर के बाहर पक्षियों , जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था कीजिए ।



८ जरूरत मंद जानवरों की मदद एवं देखभाल कीजिए , local animal shelter की व्यवस्था

 कर सकते हैं , जानवरों की मदद के लिए फंड इकट्ठा कीजिए अपने साथ वालंटियर जोड़ें ।



९ कुछ charitable organizations के साथ जुड़िए उन्हें कपड़े , canned food , packed

 food आदि donate कर सकते हैं ।



१० शारीरिक तौर पर अक्षम लोगों की मदद कीजिए ।



११ नशे में लीन युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन कीजिए । उन्हें नशे के नुक़सान बताइए । उनमें सुधार

 लाने की कोशिश कीजिए ।

जिस काम को करने में आपको खुशी मिले वह जरूर कीजिए ।

 

कोसारे महाराज :- संस्थापक व राष्ट्रीय अध्य्क्ष

मानव हित कल्याण सेवा संस्था नागपुर

 

हमारी नई वेबसाइट में आपका स्वागत हैं

https://www.kosaremaharaj.com

You May Also Like 

--

Post a Comment

0 Comments