सबसे तेज वही चलता है जो अकेला चलता है लेकिन दूर तक वही जाता है जो सबको साथ लेकर चलता हैं : Kosare Maharaj
जिसने भी किया है कुछ बड़ा काम वो कभी किसी से नहीं डरा I जिसने भी खुद को समाज सेवा के लिये खर्च किया है I, दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है I कोई काम शुरू करने से पहले स्वयं से तीन प्रश्न कीजिए मैं यह क्यों कर रहा हूं इसके परिणाम क्या हो सकते हैं और क्या मैं सफल होगा और जब गहराई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जाए तभी आगे बढ़े इतना काम करिये की काम भी आप का काम देखकर थक जाय I यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है । अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।
बड़ा सोचो ,जल्दी सोचो ,आगे सोचो विचारों पर किसी का अधिकार नहीं है । महान कार्य को करने का यही तरीका है कि आप उसे पसंद करें जो आप करना चाहते हैं मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता इसलिए मन से कभी हार मत मानना रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता नामुमकिन कुछ भी नही है हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और वह सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नहीं सोचा कि सब कुछ संभव है जीवन में समस्याओं का सामना इसलिए करना पड़ता है ताकि हम उन से लड़कर और भी मजबूती के साथ निखर कर आये हम जो कुछ भी है।
वह हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है यदि कोई व्यक्ति बुरी सोच के साथ बिताया काम करता है तो उसे कष्ट ही मिलता है यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता है या काम करता है तो उसकी परछाई की तरह खुशियों उसका साथ कभी नहीं छोड़ती । जीत कर दिखाओ उनको जो तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे हैं जिसको जो कहना है कहने दो आपका क्या जाता है समय-समय की बात है वक्त सबका आता है ऐसे काम करो जिससे लोगों को लगे कि आपको जीतने की आदत है । सबसे तेज वही चलता है, जो अकेला चलता है लेकिन दूर तक वही जाता है जो सबको साथ लेकर चलता हैं एक सामान्य जिंदगी जीने के लिए इंसान को रोटी कपड़ा मकान के अलावा अगर इंसान को किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वो है सिर्फ शिक्षा l
कोसारे महाराज :- संस्थापक व राष्ट्रीय अध्य्क्ष
मानव हित कल्याण सेवा संस्था नागपुर
हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत हैं
You May Also Like
- https://www.kosaremaharaj.com/2022/11/understanding-the-mind.html
- https://www.kosaremaharaj.com/2022/10/Value-of-man.html
- https://www.kosaremaharaj.com/2022/10/Learn-discipline-from-kite.html
- https://www.kosaremaharaj.com/2022/10/The-existence-and-mystery-of-the-soul.html
- https://www.kosaremaharaj.com/2022/10/There-is-power-in-a-single-person.html
--
0 Comments
Hello friends please spam Comments na karen, aapko Post kaisi lagi aap jarur batayenge aur post share jarur kare