जिंदगी एक सफर है, आराम से चलते चलो, उतार चढ़ाव तो आते रहेंगे, बस गियर बदलते रहो । : Kosare Maharaj

जिंदगी एक सफर है, आराम से चलते चलो, उतार चढ़ाव तो आते रहेंगे, बस गियर बदलते रहो । 

: Kosare Maharaj




                        लोग कहते है दुख बुरा होता है, जब भी आता है रुलाता है, मगर हम कहते है दुख अच्छा होता है, जब भी आता है कुछ न कुछ सिखाता हैं । दुनिया की हर चीज़ ठोकर लगने से टूट जाया करती है, पर कामयाबी हमेशा ठोकर खा के ही मिलती है। इंसान जिंदगी मे गलतियाँ करके इतना दुःखी नही होता, जितना कि वो बार-बार उन गलतियों के बारे मे सोचकर होता है। जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, जिंदगी एक सफर है, आराम से चलते चलो, उतार चढ़ाव तो आते रहेंगे, बस गियर बदलते रहो । तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते। समझदार वह व्यक्ति नहीं, 

                    जो ईंट का जवाब पत्थर से देता है बल्कि समझदार वह है जो फेकी हुई उस ईंट से अपना आशियाना बना लेता हैं। दुनिया विरोध करे तुम ङरो मत, क्योंकि जिस पेङ पर फल लगते हैं दुनिया उसे ही पत्थर मारती है। स्वयं को कभी कमजोर साबित मत होने दें; क्योंकि; डूबते सूरज को देखकर लोग घरों के दरवाजे बंद करने लगते हैं।कोई दुनिया को नहीं बदल सकता, बस इतना हो सकता है कि इंसान अपने आप को बदले तो दुनिया अपने आप बदल जायेगी। कामयाबी चाहते हैं तो सभी के साथ सौम्य और अपने लिए कठोर रहिए। 

                 सफल होने के लिए, सफलता की इच्छा, असफलता के भय से अधिक होनी चाहिए। एक छोटी सी चीटी आपके पैर को काट सकती है; पर आपके उसके पैर को नहीं काट सकते; इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझें; वह जो कर सकता है शायद आप ना कर पायें। एक आनंदित एवं सुखद जीवन के लिए मस्तिष्क में सत्यता, होठों पर प्रसन्नता और हृदय में पवित्रता का होना जरूरी हैं।
( कोसारे महाराज )

कोसारे महाराज :- संस्थापक व राष्ट्रीय अध्य्क्ष

मानव हित कल्याण सेवा संस्था नागपुर

 

हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत हैं

https://www.kosaremaharaj.com

You May Also Like 

--



 

Post a Comment

0 Comments