बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के १३१ वे जयंती पर समस्त देशवाशियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।: Kosare Maharaj

 बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के १३१ वे जयंती पर समस्त

: Kosare Maharaj



                          बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के १३१ वे जयंती पर समस्त देशवाशियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भीमराव अंबेडकर का जीवन काफी संघर्ष पूर्ण और प्रेरणादायक रहा है. अंबेडकर साहेब ने भारत की स्वतंत्रता के बाद देश के संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इन्होंने ना केवल पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए लड़ाई की बल्कि यह एक समाज सुधारक भी थे, जिन्होंने पक्षपात और जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई. हर साल अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है.


            14 अप्रैल 1928 को पुणे में पहली बार जनार्दन सदाशिव रणपिसे ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई थी. जनार्दन सदाशिव रणपिसे अंबेडकर साहेब के सबसे वफादार अनुयायियों में से एक थे. इसके बाद से हर साल 14 अप्रैल के दिन ही अंबेडकर जयंती मनाने की परंपरा शुरू हो गई. भारत में हर साल 14 अप्रैल के दिन आधिकारिक सार्वजनिक अवकाश होता है. अंबेडकर जयंती का महत्व अंबेडकर साहिब दलित समुदाय के लिए समान अधिकारों के लिए संघर्ष करते थे.

           इससे अलग इन्होंने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार कर जाति, धर्म, संस्कृति, पंथ आदि की परे रखकर सभी नागरिकों को समान अधिकार दिया. अंबेडकर साहेब को दो बार राज्यसभा से सांसद के रूप में चुना गया. डॉ. भीमराव अंबेडकर का निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ था. सन् 1990 में, बाबासाहेब को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.


           देश के लिये जिन्होंने विलास को ठुकराया था, गिरे हुए को जिन्होंने स्वाभिमान सिखाया था, जिसने हम सबको तूफानो से टकराना सिखाया था, देश का था अनमोल दिपक जो “बाबा साहेब” कहलाया था,


         आज उनकी बातों को हम दिल से अपनाएंगे, सब मिलकर आंबेडकर जयंती मनाएंगे आज का दिन है बड़ा महान, बनकर सूरज चमका एक इंसान, कर गये सबके भले का ऐसा काम, बना गये हमारे देश का संविधान,
( कोसारे महाराज )

 

कोसारे महाराज :- संस्थापक व राष्ट्रीय अध्य्क्ष

मानव हित कल्याण सेवा संस्था नागपुर

 

हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत हैं

https://www.kosaremaharaj.com

You May Also Like 

--

Post a Comment

0 Comments