कोई भी काम हमें करने से पहले मुश्किल ही लगता है।
: Kosare Maharaj
हमेशा दूसरों की सफ़लता पर ध्यान देने से बेहतर है, अपनी सफ़लता पर ध्यान देकर उनसे भी बेहतर बन जाना। कोई भी काम हमें करने से पहले मुश्किल ही लगता है। हमारी समस्या का हल सिर्फ हमारे पास ही है, दूसरों के पास तो हमारी समस्या का सुझाव है। एक समझदार व्यक्ति खुद गलतियां कम करता है, जबकि वो दूसरों की गलतियों से ही सबकुछ सीख जाता है। यदि आप ये सोचते रहे कि लोग क्या कहेंगे तो आप अपने जीवन की पहली परीक्षा में ही हार गये हैं। हमें हमारी जिन्दगी में हर छोटी से छोटी कठिनाई कुछ सीखा ही जाती है।
आप सही है ये कोई ध्यान नहीं रखते लेकिन आप कब गलत थे ये सभी याद रखते हैं। आप हमेशा खुद से प्रशन करिये कि मैं ऐसा क्यों हूं? सफ़लता आपके कदम चूमेगी। यदि आप कोई काम कर रहे हैं और आपको उस काम में आनंद नहीं आ रहा तो आप उस काम के लायक नहीं है। आप संतुष्ट तब होंगे जब आप सफ़लता हासिल कर लेंगे। आपको आपकी असफलता गलती सुधारने का सबसे अच्छा मौका देती है। चलो मान लेते हैं कि पूरी दुनिया एक धोखा है लेकिन तुम्हे सही बनने से किसने रोका है।
यदि आपने अपने जीवन में अपनी गलतियों से कुछ सिखा है तो आप सबसे सफ़ल व्यक्ति है। आप अपने जीवन में अच्छे काम करते रहे, दुनिया तारीफ करें या ना करें क्योंकि जब आधी दुनिया सोती है तो भी सूरज निकलता है।
कोसारे महाराज :- संस्थापक व राष्ट्रीय अध्य्क्ष
मानव हित कल्याण सेवा संस्था नागपुर
हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत हैं
You May Also Like
- https://www.kosaremaharaj.com/2022/11/understanding-the-mind.html
- https://www.kosaremaharaj.com/2022/10/Value-of-man.html
- https://www.kosaremaharaj.com/2022/10/Learn-discipline-from-kite.html
- https://www.kosaremaharaj.com/2022/10/The-existence-and-mystery-of-the-soul.html
- https://www.kosaremaharaj.com/2022/10/There-is-power-in-a-single-person.html
--
0 Comments
Hello friends please spam Comments na karen, aapko Post kaisi lagi aap jarur batayenge aur post share jarur kare