उस ज्ञान का कोई लाभ नहीं,
जो समाज के हित में ना हो
इंसान महान पैदा नहीं होता है, उसके विचार उसे महान बनाते हैं. विचार और काम की शुद्धता और सरलता ही महान लोगों को आम लोगों से अलग करती है. वे वही काम करते हैं, जो दूसरे करते हैं, लेकिन उनका मकसद समाज में बदलाव लाना होता है. उस ज्ञान का कोई लाभ नहीं, जो समाज के हित में ना हो। व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है. वह जो सोचता है, वह बन जाता है. कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है. क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है.ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है. यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है.कोई कायर प्यार नहीं कर सकता है; यह तो बहादुर की निशानी है.जिसके विचार सुंदर हो वह व्यक्ति कभी भी कहीं पराजित नहीं होता, सफलता उसको निश्चित मिलती है। मेहनत , कर्म और उचित ज्ञान के बिना कोई भी व्यक्ति सफलता हासिल नहीं कर सकता। सफलता की प्राप्ति के लिए आपके मन और विचारों का शुद्ध होना भी आवश्यक है। कर्म सबसे श्रेष्ठ है जैसा व्यक्ति कर्म करता है उसे वैसा ही फल मिलता है भाग्य असफलता यह सब व्यक्ति के मन की उपज है। जो व्यक्ति सफलता की प्राप्ति चाहता है वह छोटे-मोटे घटनाओं और असफलता से कभी नहीं घबराता। जिस प्रकार घोर तूफान में भी कश्ती नहीं डूबती क्योंकि उसको समुद्र के सामने झुकना पसंद नहीं, वही कश्तियां किनारा पाती है अर्थात सफलता को प्राप्त करती है। जिसे हारने से डर लगता है वह पूरी जिंदगी डरता ही रहता है। तूफान वहां तभी हारते हैं जब कश्तियां अपनी जिद पर होती है।पहचान बड़ी करनी है तो दिल तो बड़ा करना ही होगा। अनुमान गलत होते हैं, अनुभव नहीं। आप जो करते हैं उसका असर पूरी दुनिया पर होता है और जो पूरी दुनिया करती है उसका असर आप पर होता है। जब लक्ष्य ही बनाना है तो इस दुनिया का सबसे बड़ा लक्ष्य बनाओ इतना बड़ा कि आज तक किसी ने वैसा सोचा ही ना हो अपने दिमाग को अगर जीतने की कोशिश करोगे तो हार ही मिलेगी कोशिश करो कि तुम अपने सोचने की दिशा बदल डालो इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि क्या आप सुनते हैं और क्या आप देखते हैं इस बात से फर्क पड़ता है कि क्या आप मानते हैं क्योंकि जो भी आप मानते हैं वह आज नहीं तो कल आप बन जाते हैं किसी दूसरे व्यक्ति को बदलने की कोशिश मत करो व्यर्थ है अगर बदलना ही है तो खुद को बदलोRead More : How to make contact us page for blogger
कोसारे महाराज :- संस्थापक व राष्ट्रीय अध्य्क्ष मानव हित कल्याण सेवा संस्था नागपुर
हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत हैं You May Also Like
--
|
0 Comments
Hello friends please spam Comments na karen, aapko Post kaisi lagi aap jarur batayenge aur post share jarur kare