दूसरों की गलती ढूंढ़ना आसान है, मुश्किल है तो खुद की गलती को पहचानना।

संसाधन की कमी नहीं, कमजोर इच्छाशक्ति के कारन ज्यादातर लोग विफल होते हैं।दूसरों की आलोचना कर के आप कुछ भी प्राप्त नहीं करते, पर आपका मूल्यवान समय जरूर व्यर्थ होता हैं। इंसान का संस्कार और व्यवहार आसानी से नहीं बदलता। आपका जीवन आपका है, और इसलिए सब की सुनिए लेकिन करिये वही जो आपको करना है। क्रोध एक दीमक की तरह होता है – जहाँ रहता है, सब कुछ धीरे धीरे नष्ट कर देता है । अगर आप अपना भविष्य सुधारना चाहते है, तो शुरुआत अपने आदतों से कीजिए, आदतें सुधार लीजिए, भविष्य खुद सुधर जाएगा। साधारण सोच के साथ असाधारण परिणाम कभी नहीं मिल सकता। अगर आप अपना जीवन बेहतरीन बनाना चाहते हैं तो आपको बेहतरीन और सफल लोगों के तरह सोचना और काम करना पड़ेगा। खुद पर विश्वास करना आपको कोई नहीं सीखा सकता – ये आपके निरंतर प्रयाश और करने से ही आएगा। जिंदगी में आगे बढ़ना है और कुछ बड़ा करना हो तो सबसे पहले ‘ना’ बोलना सीखिए। चिंता एक चिड़ियाँ के समान है, आपके आस पास ये उर के आते रहेंगे, लेकिन इसे अपने दिमाग में घोसला बनाने से आप जरूर रोक सकते हैं ।दूसरों की गलती ढूंढ़ना आसान है, मुश्किल है तो खुद की गलती को पहचानना।अच्छे सम्बंध घड़ी की सुई की तरह होती है, भले वो काम समय के लिए मिले लेकिन हमेशा एक दुसरे से जुड़े रहते हैं। मनुष्य को श्रेष्ठता संस्करों से मिलती है उसके और व्यवहार से ये सिद्ध होती है.खुशाल जिंदगी का राज: कुछ बातों को भूल जाओ, कुछ लोगों को क्षमा करो।बुरा वक़्त हमेशा के लिए नहीं आता, और ना ही अच्छा वक़्त हमेशा रहता है – वक़्त जैसा भी हो, बदलना उसका स्वभाव है। हमेशा मीठा बोलिए, क्योंकि लड़ के भले आप जीत सकें या नहीं, पर मीठी बोली बोल कर आप कभी हार नहीं सकते। सकारात्मक सोच और खिला हुआ चेहरा हर किसी को पसंद है, इसलिए हमेशा सकारात्मक सोचिए और मुश्कुराते रहिए हार तो हम तभी जाते हैं – जब हम लड़ने से घबराते हैं, वरना असंभव तो कुछ भी नहीं। जिंदगी असल में बहुत सरल है – हमारी कभी ना ख़त्म होने वाली इच्छाएं इसे मुश्किल और कठिन बना देती है जिंदगी में आगे बढ़ना है तो किस की सुननी है इसका ज्ञान होना बहुत जरुरी है, सबकी सुनोगे तो जहाँ हो वहीं रहोगे
( कोसारे महाराज )

Post a Comment

0 Comments