ज़िंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि लोगों की बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएं।

आप ईश्वर में तब तक विश्वास नहीं कर पाएंगे जब तक आप अपने आप में विश्वास नहीं करते दोस्तों आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं, वरना एक नाम के यहां लाखों इंसान हैं। जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता, जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता। दोस्तों नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो तो कामयाबी जरूर मिलती हैं। दोस्तों कुछ अलग करना है, तो  जरा भीड़ से हट कर चलो क्योंकि भीड़ साहस तो देती है, लेकिन पहचान भी छीन लेती है। डर आपको हमेशा एक कैदी बनाकर रखेगा, लेकिन खुले विचार आपको हमेशा बादशाह बनाकर रखेगा।जीत निश्चित हो तो कायर भी जंग लग लड़ जाते है, बहादुर तो वो लोग होते हैं जो हार का पता होने के बाद भी लड़ना नहीं छोड़ते। 
( कोसारे महाराज )

Post a Comment

0 Comments