यदि कोई नेता हाथ जोड़कर वोट ले सकता हैं तो जनता में भी इतना हुनर होना चाहिए कि वह भी अपना काम उस नेता से करा सके.

राजनीति समाज को एक आयाम देती हैं, अच्छी राजनीति अच्छे समाज की रचना करती हैं और बुरी राजनीति बुरे समाज की रचना करती हैं.राजनीती में कोई मित्र नही होता हैं और न ही कोई शत्रु होता हैं, गलत उद्देश्य से की गई राजनीति ज्यादा दिनों तक नही चलती हैं. व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्ध करने के लिए की गयी राजनीति हमेशा ख़तरनाक होती हैं, समाज हित ही राजनीति का उद्देश्य होना चाहिए.योग्यता को बढ़ावा देने वाला राजनीति होना चाहिए, परिवारवाद को बढ़ावा देना वाला राजनीति समाज हित का कार्य नही कर सकता हैं.बुद्धिहीन और शक्तिहीन नेता चुनने से अच्छा हैं बिना किसी नेता के रहना, यह समाज कल्याण के लिए कुछ भी नही कर सकते हैं. यह सब समय, स्थान और परिस्थिति पर निर्भर करता हैं.समाज हित ही राजनीति का पहला मुद्दा होना चाहिए.राजनीति से भ्रष्टाचार को हटा दिया जाय तो बड़े आसानी से किसी देश का विकास किया जा सकता हैं.जन्म लेने के बाद और मरने तक राजनीति हमारे जीवन को प्रभावित करता हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य होता है कि बेहतर राजनीति के लिए अपना योगदान जरूर करे.परिवारवाद राजनीति के लिए एक अभिशाप हैं इससे केवल अयोग्य नेता का ही जन्म होता हैं.जाति और धर्म की राजनीति देश की एकता के लिए ख़तरा होता हैं.मानव कल्याण, देश हित और शिक्षित समाज, राजनीति की प्राथमिकता होनी चाहिए.यदि कोई नेता हाथ जोड़कर वोट ले सकता हैं तो जनता में भी इतना हुनर होना चाहिए कि वह भी अपना काम उस नेता से करा सके.निःस्वार्थ भाव से एक नेता चुनना ही विकास का सूचक हैं.
( कोसारे महाराज )


कार्यालय का पता 👇

नेहा अपार्टमेंट फ्लैट नंबर २०२, दूसरा मजला, उमरेड रोड, रामकृष्ण नगर, नागपुर-४४००३४.

कोसारे महाराज 👉 संस्थापक ( राष्ट्रीय अध्य्क्ष )

मानव हित कल्याण सेवा संस्था नागपुर ( महाराष्ट्र प्रदेश )

भारतीय जनविकास आघाडी ( राजकीय तिसरी आघाडी मुख्य संयोजक )


अधिक जानकारी के लिए फोन संपर्क 📲 ९४२१७७८५८८ / ९४२२१२७२२१

ईमेल 👉 kosaremaharaj@gmail.com

वेबसाइट 👉 https://www.kosaremaharaj.com 




Post a Comment

0 Comments