हम हर रोज भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने तुम्हारे जैसा बेटा दिया शैलेश कोसारे जैसा यह सं २०२१ का ३५ वा जन्मदिन की हमारे तरफ से तुम्हारे लिए आशीर्वाद,और ढेर सारा प्यार। खुश रहो बेटे, हैप्पी बर्थडे!

जीवन के हर फैसले में हम तुम्हारे साथ हैं,  तुम दूर हुए तो क्या, ये माता पिता तुम्हारे दिल के पास है, बस तुम आगे बढ़ो और सपनों की डोर थाम लो, बिना डरे, बिना रुके हमेशा यूं ही मंजिल की ओर बढ़ते चलो, और हर कदम पर इस माता पिता की दुआ लेते चलो। आपको ३५ वा जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं शैलेश बेटा !

Post a Comment

0 Comments