हजारों दीयों को एक ही दिए से,बिना उसका प्रकाश कम किए जलाया जा सकता है,खुशी बांटने से खुशी कभी कम नहीं होती।

खुद के लिए पैसा कमाना अच्छी बात है,  और उससे किसी और का भी भला हो, तो बहुत अच्छी बात है। भरोसा करना सीखना, जिंदगी के सबसे कठिन कामों में से एक है,  और भरोसा तोड़ देना, दुनिया के सबसे आसान कामों में से एक। अगर इंसान में कुछ करने की इच्छा हो, तो दुनियाँ में कुछ भी असंभव नहीं है। जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हासिल कर लेते,  कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके लिए बेमानी है। जीवन वह नहीं है जिसकी आप चाहत रखते है, अपितु यह तो वैसा बन जाता है, जैसा आप इसे बनाते है। ऊंचाई की और बढ़े तो कभी भी साथियों की उपेक्षा न करें, नीचे की और जाते समय यही साथी आपकी मदद करेंगे। ख़ुशी आजादी पर निर्भर होती है, और आजादी इस बात पर निर्भर होती है कि आप कितने साहसी है।
( कोसारे महाराज )

Post a Comment

0 Comments