भारत के गौरवशाली इतिहास के सबसे बड़े दिनों में से एक है. लंबे समय तक ब्रिटेन के उपनिवेश रहे भारत देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी. महात्मा गांधी समेत अनेकों स्वा धीनता सेनानियों के अथक प्रयासों के बाद देश ने आजादी की सुबह देखी और पहली बार इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर तिरंगा फहराया था.
आजादी के समय भारत का कोई राष्ट्र गान नहीं था. 1911 में रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित 'भारत भाग्य विधाता' को 'जन गण मन' नाम के साथ 24 जनवरी 1950 को को भारत के राष्ट्रीगान का दर्जा दिया गया. इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट' को 18 जुलाई 1947 को ही स्वींकृति मिल गई थी मगर लॉड माउंटबेटन ने देश को आजाद करने के लिए 15 अगस्त9 का दिन चुना था. भारत और पाकिस्ता न को अलग करने वाली रेडक्लिफ रेखा 03 अगस्त 1947 को पूरी कर ली गई थी मगर इसे आधिकारिक रूप से 17 अगस्तच 1947 को प्रकाशित किया गया. भारत के तिरंगे झंडे का डिजाइन पिंगली वैंकैया ने 1921 में तैयार किया था. इसे 24 तीलियों वाले अशोक चक्र के साथ आधिकारिक तौर पर 22 जुलाई 1947 को भारत के झंडे के रूप में स्वीककृत किया गया और 15 अगस्त 1947 को पहली बार फहराया गया. आज रविवार 15 अगस्तर २०२१ को देश के यशस्वीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर झंडा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. यह दिन हर देशवासी के लिए गौरव का दिन है.
0 Comments
Hello friends please spam Comments na karen, aapko Post kaisi lagi aap jarur batayenge aur post share jarur kare