एक सच्चे लीडर में अकेले खड़े होने का आत्मविश्वास होता है, कठिन निर्णय लेने का साहस होता हैं और दूसरों की जरूरतों को समझने की काबिलियत होती है. वह व्यक्ति सच्चा लीडर होता है जो निराशा को हावी नहीं होने देता है
एक लीडर वो होता है जो रास्ता जानता है, रास्ते पर चलता है और रास्ता दिखाता हैं कार्य वह औषधि है जिससे इंसान अपनी व्याधि, दुःख और पीड़ा को भी भूल जाता है. कर्म ही आनन्द हैं जो व्यक्ति नेतृत्व करता है वह सफ़लता के लिए हर सम्भव प्रयत्न करता है लेकिन असफ़लता मिलने पर निराश न होंकर उससे सीख लेता हैं और जीवन में आगें बढ़ता हैं कभी हार मत मानों. आज कठिन है, कल और भी बदतर होगा, लेकिन परसों धुप जरूर खिलेगी
( कोसारे महाराज )
0 Comments
Hello friends please spam Comments na karen, aapko Post kaisi lagi aap jarur batayenge aur post share jarur kare