समय बड़ा बलवान है , मनुष्य के जीवन में उतार – चढ़ाव , लाभ – हानि , सुख – दुख लगा रहता है। समय के साथ अपने आप को बदल देने वाला मनुष्य ही सफल मनुष्य कहलाता है।

सभी व्यक्ति में विशेष प्रकार का गुण होता है। कोई व्यक्ति किसी क्षेत्र में सक्षम और बलवान होता है , तो कोई किसी क्षेत्र में। कदापि लोगों को वह कार्य करना चाहिए जिस छेत्र में वह सक्षम और बलवान अथवा सबल है। जो व्यक्ति अहंकार मद लोभ आदि में डूबा रहता है। उसे स्वयं की गलतियां कभी भी दिखाई नहीं देती , लोग उससे कितनी ही अच्छी बातें कर ले , वह उसको व्यर्थ और बेकार की ही समझता है। ज्ञानियों को चाहिए कि ऐसे व्यक्तियों से सदैव दूरी बनाकर रखें।   ( कोसारे महाराज )

Post a Comment

0 Comments