गरीबों के बच्चे भी खाना खा सके त्यौहारों में,तभी तो भगवान खुद बिक जाते है बाजारों में. : Kosare Maharaj

गरीबों के बच्चे भी खाना खा सके त्यौहारों में


                           गरीबी के अभिशाप है जिसमें इंसान हर तरह की बुरे कार्य करने को तैयार हो जाता है. गरीबी को मिटाने का एक ही तरीका है. वो है शिक्षा. गरीबों को शिक्षित और रोजगार देकर गरीबी को मिटाया जा सकता है. पर अब रोजगार के भी लाले पड़े ही हैं. आज के दौर में शिक्षित लोगो को भी रोजगार नहीं मिल रहा है. इंसान धीरे-धीरे मशीन युग की तरफ बढ़ रहा है. जहाँ इंसान की जगह मशीने काम कर रही है. यह गरीबी और बेरोजगारी को और भी बढ़ाएगा. गरीबी लगभग हर युग में रहा है. गरीबी हर देश में रहा है. मेरी समझ से इसे पूरी तरह खत्म कर पाना असम्भव है.
( कोसारे महाराज )


--

Kosare Maharaj

Founder, National President

Manav Hit Kalyan Seva Sanstha 


Contact : 9421778588

Web: https://www.kosaremaharaj.com


Follow me on 👍


Post a Comment

0 Comments